कुंदा. थाना क्षेत्र के बैलगड़ा गांव निवासी विजय गंझू (25) पिता-मन्नू गंझू की मौत शनिवार को आंध्रप्रदेश में बिजली पोल से गिर जाने से हो गयी.उसका शव गांव लाया जा रहा है. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. पत्नी आशा देवी समेत परिवार के लोग घटना की सूचना मिलते ही बेसुध हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि विजय गंझू तीन साल से पीवीकेआर बिजली कंपनी में कार्य करता था. छह माह पूर्व ही गांव से काम करने अन्य साथियों के साथ आंध्रप्रदेश गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है