चतरा. उपायुक्त ने समाहरणालय स्थित काॅन्फ्रेंस हॉल में जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनी. जनता दरबार में पीएम आवास, शिक्षा, अबुआ आवास, मंईयां सम्मान योजना, भूमि विवाद, पेयजलापूर्ति व कल्याण विभाग से संबंधित कई मामले आये. उपायुक्त ने सभी आवेदनों को संबंधित विभाग को भेज कर जांच के बाद कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि हर शुक्रवार व मंगलवार को जनता दरबार लगा कर समस्याएं सुनी जाती है. लाेग आयें और अपनी समस्याएं बता कर आवेदन दें. नियम के अनुसार जरूर कार्रवाई की जायेगी.
बिरसा सिंचाई कूप निर्माण कार्य बरसात से पहले पूरा करें: बीडीओ
गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में बीडीओ राहुल देव ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की. इस दौरान बिरसा सिंचाई कूप निर्माण कार्य बरसात से पहले पूर्ण करने का निर्देश दिया. अबुआ आवास निर्माण में तेजी लाने व भुगतान करने का निर्देश दिया. आम बागवानी को लेकर प्रखंड की सभी पंचायतों में दो-दो एकड़ जमीन में गड्ढा खोदने का निर्देश दिया. बैठक में बीपीओ रामकुमार सिंह, मुखिया निर्मला देवी, जगदीश यादव, सुमीरा कुमारी, बेबी देवी, डेगन गंझू, पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, उज्ज्वल सिंह, चितरंजन शर्मा, सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता सचिनदत शर्मा, रोजगार सेवक प्रदीप कुमार, सत्येंद्र कुमार वर्मा, निर्मल दांगी, पार्वती कुमारी समेत कई उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है