सिमरिया. लगातार हो रही बारिश से कई लोगों का घर ध्वस्त हो गये हैं. वहीं कई के घरों में पानी घुस जाने से खाने-पीने के सामान बर्बाद हो गये. बारिश में गोवाखुर्द निवासी फिरंगी भुइयां, सिकरी गांव के चुल्हन महतो, ग्रीन महतो, कैलाश महतो, नागो ठाकुर, नागो साव व विशेश्वर महतो का कच्चा घर ध्वस्त हो गया. चौथा गांव निवासी क्लोज चौधरी के घर में पानी घुस गया, जिससे कई समान खराब हो गये. भुक्तभोगियों ने सीओ व बीडीओ से मुआवजा व आवास की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है