प्रतापपुर. लगातार हो रही बारिश से प्रखंड में तबाही मच गयी है. लोग गुरुवार को दिन भर अपने-अपने घरों में दुबके रहे. भरही पंचायत मरका गांव निवासी नंददेव ठाकुर का खपरैल घर ध्वस्त हो गया, जिससे घर में रखे खाद्य सामग्री व अन्य सामान दबकर बर्बाद हो गये. वहीं सो रहे नंददेव ठाकुर बाल-बाल बचा. घर गिरता देख जान बचाकर बाहर निकला. भुक्तभोगी ने बताया कि गरीबी के कारण पक्का मकान नहीं बना पाया. कई बार पीएम आवास व अबुआ आवास के लिए मुखिया व प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा चुके है, लेकिन आज तक आवास का लाभ नहीं मिला. रामपुर पंचायत के बलवादोहर निवासी अजय राम का भी घर ध्वस्त हो गया. भुक्तभोगियों ने अंचलाधिकारी से मुआवजा की मांग की है. साथ ही बीडीओ से आवास का लाभ देने की मांग की. इसके अलावा कई घरो में पानी घुस गया, जिससे नुकसान हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है