24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक हुई

30 सीएच 13- बैठक में उपस्थित डीसी, एसपी व अन्य. मुख्य समारोह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा : डीसी चतरा. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक हुई. बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी व कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे. मुख्य समारोह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां सुबह 9:05 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसके बाद राष्ट्रगान, सलामी, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, रंग-रोगन, लाउडस्पीकर, पेयजल, अग्निशमन दस्ता, स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान, परेड की तैयारी, सुरक्षा और बैठने की व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों को निर्देश दिये. अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रम निर्धारित हैं: समाहरणालय में सुबह 8:00 बजे, फांसीहारी तालाब शहीद स्मारक पर 8:15 बजे, पोस्ट ऑफिस चौक स्थित भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर 8:25 बजे माल्यार्पण तथा रेडक्रॉस भवन में 8:30 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. परेड का पूर्वाभ्यास पांच अगस्त से शुरू होगा और अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल 12 अगस्त को होगा. इस अवसर पर दोपहर 1:00 बजे जिला प्रशासन बनाम पत्रकार एकादश के बीच प्रदर्शनी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा. शाम 6:00 बजे डीएमएफटी हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा. बैठक में एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, एसी अरविंद कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर अलका कुमारी, एसडीओ जहुर आलम, डीपीआरओ शकील अहमद, डीएलओ वैभव सिंह, डीएसओ मनिंद्र भगत समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel