24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय फरेदा में पांच दिन से मध्याह्न भोजन बंद

प्रखंड के एघारा टोला फरेदा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में पांच दिनो से मध्याह्न भोजन बंद है.

23 सीएच 4- विद्यालय. प्रतापपुर. प्रखंड के एघारा टोला फरेदा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में पांच दिनो से मध्याह्न भोजन बंद है. मध्याह्न भोजन बंद विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व संयोजिका की मनमानी के कारण है. जिसके कारण बच्चे पढ़ाई करने के बाद भूखे पेट वापस घर लौट रहे हैं. मध्याह्न भोजन चालू कराने की ओर विभाग द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा है. जिससे बच्चो में नाराजगी देखी जा रही है. कई बच्चे मध्याह्न भोजन नहीं मिलने के कारण विद्यालय आना बंद कर दिये है. बच्चो ने कहा कि सरकार द्वारा हर भोजन कराने के लिए सामग्री व राशि उपलब्ध कराती है, लेकिन पांच दिन से बिना मध्याह्न भोजन किये वापस घर लौट रहे हैं. इसके बाद खाना खा रहे है. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनेश्वर यादव ने कहा कि अध्यक्ष संजीत यादव व संयोजिका देवंती देवी की मनमानी के कारण भोजन बंद है. जब से अध्यक्ष व संयोजिका का चुनाव हुआ है, तब से विद्यालय में मध्याह्न भोजन की जिम्मेवारी दोनो को दी गयी है. जिसके कारण दोनो मनमानी कर रहे है. मध्याह्न भोजन बंद रहने की सूचना शिक्षा विभाग को दिया गया है. बीइइओ ने कहा बीइइओ अजय दास ने कहा कि मध्याह्न भोजन बंद होना गंभीर मामला है, मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही मध्याह्न भोजन चालू कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel