04 सीएच 19- बैठक में उपस्थित लोग. टंडवा. सरना समाज की बैठक रविवार को नगर भवन में हुई. जिसकी अध्यक्षता सरना समाज के जिलाध्यक्ष बुधन उरांव ने की. बैठक में रांची सीरम टोली में फ्लाईओवर निर्माण को लेकर तीखा विरोध किया गया. कहा कि फ्लाईओवर निर्माण कर सरना स्थल के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है. बुधन उरांव ने कहा कि धर्म स्थल में छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. फ्लाईओवर के विरोध में 14 मई को रांची में आयोजित धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक लोग शामिल होने का निर्णय लिया गया. मौके पर अजय उरांव, किशोर उरांव, विष्णुदयाल उरांव, राजकुमार उरांव, रामु उरांव, मिथलेश उरांव समेत कई उपस्थित थे. यूथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष बने अर्जुन कुमार 04 सीएच 21- अर्जुन कुमार. सिमरिया. भाकपा के ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन कुमार चुने गये. उनका चयन रांची के प्रेस क्लब में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के अखिल भारतीय नौजवान संघ झारखंड के पांचवें राज्य सम्मेलन में सर्वसम्मति से किया गया. प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उन्होंने कहा कि जो जिम्मेवारी मिली है, उसे ईमानदारी के साथ निभाऊंगा. साथ ही संगठन को सशक्त व मजबूत करने का काम करुंगा. बधाई देनेवालों में गयानाथ पांडेय, दशरथ ठाकुर, जवाहर विश्वकर्मा, विष्णुदेव साहू सहित अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है