टंडवा. आम्रपाली-चंद्रगुप्त कोल परियोजना के सुरक्षा विभाग की ओर से सोमवार को एसएस हाई स्कूल में निबंध व सुरक्षा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह के निर्देश पर कोयला खदान में सुरक्षा विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. छात्रों ने रचनात्मक तरीके से अपने विचार प्रस्तुत किये. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में रहनेवाले ग्रामीणों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एक सुरक्षा रथ चलाया जा रहा है, जो खदान के आसपास के गांवों में जाकर सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है