22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निवेश व वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू उच्च विद्यालय में सोमवार को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के तत्वावधान में निवेश व वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

21 सीएच 18- कार्यक्रम में उपस्थित लोग. प्रतापपुर. प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू उच्च विद्यालय में सोमवार को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के तत्वावधान में निवेश व वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अर्थशास्त्र विषय के पीजीटी अमन उत्पल ने किया. सेबी की ओर से सोनल कुमारी व गीतेश कुमार उपस्थित रहे. सोनल कुमारी ने छात्रों को बताया कि सेबी शेयर बाजार का नियामक निकाय है,जो निवेशकों के हितों की रक्षा करता है और बाजार में पारदर्शिता बनाये रखता है. उन्होंने म्यूचुअल फंड, आईपीओ, निवेश से जुड़े जोखिम और ठगी से बचाव जैसे विषयों पर जानकारी दी. छात्रों ने विभिन्न सवाल पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने सरल भाषा में जवाब दिया. राजस्व शिविर के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है : भूपेंद्र सिमरिया. झामुमो प्रखंड सचिव भूपेंद्र ठाकुर ने अंचल कार्यालय द्वारा लगाया जा रहा राजस्व शिविर में सिर्फ खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सोमवार को पहला दिन शिविर में सीओ, सीआई, कर्मचारी नदारत थे. शिविर में सिर्फ प्रधान सहायक व कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे. शिविर में कर्मचारियों के नहीं रहने से दूर दराज गांव से आये भू रैयत इधर उधर भटकते रहे. उन्होंने कहा कि पहले दिन इस तरह की स्थिति रही, तो बाकी दिन शिविर का क्या हाल रहेगा. उन्होंने कहा कि यह शिविर तीन दिनों तक लगेगा. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उपायुक्त से की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel