24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

आम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र के काली मंदिर सभागार में बुधवार को भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया, जहां वक्ताओं ने भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दंतोपंत ठेंगरी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया.

23 सीएच 10- कार्यक्रम में उपस्थित मजदूर. टंडवा. आम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र के काली मंदिर सभागार में बुधवार को भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया, जहां वक्ताओं ने भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दंतोपंत ठेंगरी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम का प्रारंभ मां भारती, भगवान विश्वकर्मा व दंतोपंत ठेंगरी जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित, द्वीप प्रज्ज्वलित व भारत माता की जयकारे के साथ किया गया. मुख्य अतिथि सीसीएल के मंत्री सह वेलफेयर बोर्ड समिति के सदस्य मुकेश कुमार ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ की स्थापना मजदूरो के हित के लिए हुई थी. आज भी भारतीय मजदूर संघ ही मजदूरों के साथ मजबूती से खड़ा रहता है. कार्यक्रम में 23 जुलाई से होने वाले जन आंदोलन के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही आंदोलन कर पोस्टर जारी किया गया. मौके पर आम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष पवन कुमार, सचिव संजय कुमार, रविकांत सिंहा, पंकज कुमार , दीपक कुमार, नरेश साहू, लक्ष्मण यादव, गणपति कुमार ,श्याम सुंदर गुप्ता ,आदर्श आत्राम ,ओमप्रकाश ,चांद बाबू, कमलेश गुरनुले, विनोद यादव, रमाकांत पांडे ,आनंद यादव, रवि कुमार ,सुखदेव कुमार, झारखंड ग्रामीण मजदूर कल्याण संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ, ठेका मजदूर यूनियन के महामंत्री रमेश कुमार वर्मा ,बैजनाथ राम ,बजरंगी पासवान ,अंगद कुमार, सुजीत कुमार, दशरथ ठाकुर ,मुन्ना उरांव, संजय कुमार, केशव साव, विकास राम, महादेव गंझू समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel