टंडवा. प्रखंड मुख्यालय परिसर में भवन निर्माण कार्यस्थल पर एक मज़दूर की मौत हो गयी. जिसकी पहचान पांकी निवासी नंदलाल मोची (35) पिता भुवनेश्वर मोची के रूप में हुई. बताया गया कि निर्माणाधीन भवन में फर्श को भरने के लिए फ्लाई ऐश देर रात गिराया जा रहा था. जहां अनलोड करने के दौरान हाइवा ने मजदूर को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना रात करीब 11:30 बजे की की है. मजदूर की मौत के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मजदूरों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी उमेश राम को दी. जिसके बाद थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कंस्ट्रक्शन कंपनी व मृतक के परिजनों के साथ वार्ता की. जहां मृतक के परिजन को तीन लाख 50 हजार रुपया का मुआवजा दिया गया. इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में कर सदर अस्पताल चतरा में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बिहार जाने वाली रास्ता में पुल निर्माण के लिए काटा सड़क, आवागन ठप प्रतापपुर. प्रखंड के घोरीघाट पंचायत के तेतरिया से गंगटी (बिहार) जाने वाला रास्ता तेतरिया स्वास्थ्य केंद्र भवन के समीप पुल निर्माण के नाम पर सड़क को काट दिया गया. जिससे आवागमन ठप हो गया है. दो माह पहले ठेकेदार द्वारा जेसीबी से सड़क को काटा गया था. लगातार बारिश में गाटे गये गड्ढे में पानी का जमाव हो गया. जिसके कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. कई लोग मजबूरन कीचड़ में घुस जाने को मजबूर है. कई लोग गिर कर घायल भी हो चुके है. ठेकेदार के लापरवाही के कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग दूसरी सड़क से लंबी दूरी तय कर जा रहे है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से जल्द पुल निर्माण कराने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है