सिमरिया. प्रखंड के डाड़ी पंचायत के बकचोमा गांव स्थित अनवर मियां के घर से पीडब्लूडी सड़क तक पीसीसी पथ के निर्माण में अनियमितता बरती गयी, जिस कारण बारिश में सड़क ही बह गयी. भाकपा के अंचल मंत्री ओमप्रकाश शर्मा ने एसडीओ सन्नी राज को आवेदन जांच कर संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है. बताया कि पीसीसी पथ का निर्माण वर्ष 2023-24 में जिला परिषद की ओर से कराया गया. ग्रामीणों ने घटिया निर्माण कार्य का विरोध किया था, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. एक साल में ही पथ धराशायी हो गया. इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है. लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. आवेदन की प्रतिलिपि आयुक्त, उपायुक्त व डीडीसी को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है