इटखोरी. पवित्र सावन माह की अंतिम सोमवारी पर मां भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं व कांवरियों की भीड़ को लेकर प्रशासनिक व मंदिर कमेटी की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सावन माह पर सहस्त्रशिवलिंग पर जलाभिषेक करने हजारों की संख्या में शिव भक्त पहुंचेंगे. इसके अलावा रुद्राभिषेक के लिए भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचेंगे. शिव भक्त उत्तरवाहिनी मोहाने नदी में स्नान कर मां भद्रकाली का दर्शन करेंगे, उसके बाद सहस्त्रशिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे. सहस्त्रशिवलिंग पर जलाभिषेक करने से पहले मंदिर के प्रवेशद्वार पर स्थापित नंदी से भक्त आदेश लेते हैं. श्रद्धालु उनके कान के नजदीक जाकर मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति लेते हैं. कहा जाता है कि सहस्त्रशिवलिंग के दर्शन से पहले नंदी को सूचना देनी पड़ती है. उनके आदेश पर ही भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है