24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने चोरी के सात टायर रिम के साथ दो चोर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने रविवार को डाड़ी गांव से चोरी के सात टायर रिम के साथ दो चोर को गिरफ्तार किया है.

एक हाइवा व एक टूल्स किट्स किया जब्त 04 सीएच 8- प्रेस कांफ्रेंस करते एसडीपीओ. सिमरिया. पुलिस ने रविवार को डाड़ी गांव से चोरी के सात टायर रिम के साथ दो चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक हाइवा (जेएच 02 बीजी 8280) व एक टूल्स किट्स जब्त किया. गिरफ्तार चोरों में डाड़ी गांव निवासी संतोष प्रसाद और मो बेलाल शामिल हैं. यह जानकारी एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल ने रविवार को थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि सिमरिया बस्ती निवासी राजू सिंह ने तीन मई को थाना में आवेदन देकर कहा था कि हाइवा (जेएच 02 बीटी 2310) में लगे टायर रिम को डाड़ी के संतोष प्रसाद ने चोरी कर ली है. थाना कांड संख्या 70/ 25 के तहत मामला दर्ज किया गया. मामले को उदभेदन व अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी दल का गठन किया गया. सूचना मिली कि अभियुक्त चतरा जिला से कहीं बाहर जाने के फिराक में है. सूचना के अलोक में त्वरित करवाई करते हुए टीम डाड़ी चौक के पास गया. टीम को देखते ही वह भागने लगा, इस बीच उसे दौड़कर पकड़ लिया गया. कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उसने अपने सहयोगी गांव के मो बेलाल का नाम बताया. उसे भी गिरफ्तार किया गया. इनके निशानदेही पर चोरी किये गये टायर रिम को बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों ने इसके पहले नवंबर माह व 17 मार्च को टायर रिम चोरी के घटना को अंजाम दे चुके है. छापामारी टीम में थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून, एसआई सतीश सोनी व कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel