चतरा. रविदास महासभा नगर इकाई चतरा द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान महासभा द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जो झुमड़ा मुहल्ला से शुरू होकर मारवाड़ी, पुराना पेट्रोल पंप, मेन रोड, केशरी चौक, गुदरी बाजार, अव्वल मुहल्ला सहित कई मुहल्लों से होकर गुजरी. मुख्य डाकघर के समीप डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. शोभायात्रा में नगर अध्यक्ष वीरेंद्र दास, रविदास समाज के जिलाध्यक्ष राजेंद्र राम, रामेश्वर राम, उत्तम राम, शंकर राम, रंजीत कुमार राम सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए़
सिमरिया में भी शोभायात्रा निकली गयी
सिमरिया. प्रखंड में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती कई गांवों में शोभायात्रा निकाली गयी.इस दौरान बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ-साथ केक काटा गया. बानासाड़ी, डाडी, टूटीलावा व पगार में शोभायात्रा निकाली गयी. सबानो में पहली बार बाबा साहेब की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर बलदेव साहू, मोहन साहू, रवींद्र कुमार, गोपाल राणा, प्रकाश राम, संतोष कुमार, बुधन दांगी, चंद्रिका राम, राजेश भुईयां, दुर्गेश राम समेत कई उपस्थित थे.डॉ भीमराव आंबेडकर के स्मारक स्थल पर जयंती मनी
मयूरहंड. कनौदवा स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर के स्मारक स्थल पर सोमवार को हर्षोल्लास से बाबा साहेब की जयंती मनी. इस दौरान बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज में शिक्षकों तथा सलैयाटांड़ में रविदास समाज ने धूमधाम से बाबा साहेब की जयंती मनायी. मौके पर पूर्व मुखिया ईश्वर पासवान ने कहा कि बाबा साहब द्वारा बनाये गये भारत के संविधान पर आज पूरे देश चल रहा है. इस अवसर पर पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष रामभरोस यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र नायक, शिक्षक सुमन रविदास, जेएमएम नेता विकास दास, रामसागर दास, संतोष दास, अशोक रजक, प्राचार्य रामफल कुमार, चंदन, भरत, विक्रम समेत कई लोग उपस्थित थे..डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है