चतरा. औषधि निरीक्षक कार्यालय परिसर में मंगलवार को जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से शिबू सोरेन के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. एसोसिएशन के सदस्यों ने गुरुजी की ओर से चलाये गये महाजनी प्रथा के विरोध में आंदोलन, झारखंड आंदोलन, नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान की बातें रखी. साथ ही दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. शोकसभा में बिरजू प्रसाद केशरी, अनिमेश दत्ता, मो सोहेल आलम, रवि, सोनू केशरी, संतोष कुमार यादव, पंकज कुमार, कार्यालय सहायक वारिस हसन, सत्यदेव प्रसाद समेत कई शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है