टंडवा. सामुदायिक विकास व सीएसआर के तहत एनटीपीसी परियोजना के उड़ान स्टेडियम में शनिवार को ग्रामीण खेल प्रतियोगिता 2025 (क्रिकेट) का फाइनल मुकाबला राहम व सीआइएसएफ की टीम के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राहम की टीम ने 15 ओवर में 128 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीआइएसएफ की टीम 57 रन पर ही सिमट गयी. विजेता टीम राहम को 10 हजार तथा उप विजेता सीआइएसएफ टीम को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिला. मैन ऑफ द मैच व सीरीज का खिताब राहम के सकलेन बने. वहीं बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए सीआइएसएफ के पंकज शर्मा व गेंदबाजी के लिए सीआइएसएफ के साई किरण को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि जीएम (ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट) व विशिष्ट अतिथि जीएम (फ्यूल मैनेजमेंट), एसी (सीआइएसएफ) ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर एनटीपीसी के अभिषेक आनंद सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
किसानों काे मुआवजा देने की मांग
सिमरिया. भाकपा अंचल मंत्री गयानाथ पांडेय ने आंधी और बारिश से किसानों के हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग प्रखंड व अंचल प्रशासन से की है. तीन दिन आंधी व बारिश से प्रखंड में बड़े पैमाने पर लगी टमाटर, प्याज, करैला, कद्दू, आम व महुआ को नुकसान पहुंचा है. साथ ही कई घर, मुर्गी फार्म व बकरी शेड ध्वस्त हो गये. घरों की छत में लगे एस्बेस्टस शीट उड़ गये. उन्होंने बीडीओ व सीओ से किसानों को आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही अविलंब मुआवजा नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है