इटखोरी. इटखोरी-चतरा मुख्य मार्ग के मोहाने पुल पर बारिश से जब जमाव हो गया है. पुल पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है, जिससे एक फीट तक पानी का जमाव हो गया है. पुल पर से गुजरनेवाले वाहनों को सड़क का अंदाजा नहीं लग पाता है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. मामले को लेकर पथ निर्माण विभाग उदासीन बना हुआ है. विभाग की ओर से पुल पर जमे पानी के निकालने के लिए कोई कदम उठाया नहीं जा रहा है, जबकि उक्त मार्ग से प्रतिदिन वरीय अधिकारी गुजरते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है