चतरा. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने विभावि के सीनेट सदस्य के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता राजेश साह को मनोनीत किया है. राज्यपाल सचिवालय की ओर से अधिसूचना जारी कर तीन वर्षो के लिए सदस्य बनाया गया. मौके पर श्री साह ने कहा कि नये पद का उपयोग समाज व शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए किया जायेगा. सीनेट सदस्य बनने पर अभाविप के पूर्व प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक शुभम कुमार, प्रदेश सह मंत्री रोहित पांडेय, खेलो भारत के प्रभारी मुन्ना यदुवंशी, जिला संयोजक रौनक सिंह, उज्ज्वल साहू, नगर मंत्री विशाल प्रजापति, अनुराग आर्य, राजेश पासवान, आलोक कुमार, रवि विश्वकर्मा, अमन यादव, रितेश राणा, अनिल यादव समेत अन्य ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है