मयूरहंड. तीन वर्ष पूर्व बनी कालीकरण पथ दिघी मोड़-गद्दा मोड़ इन दिनों गड्ढे में तब्दील हो गयी है. सड़क का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर है. राहगीरों को जूता-चप्पल हाथ में उठाकर सड़क से गुजरना पड़ रहा है. वहीं वाहन चालक भगवान भरोसे गड्ढे से पार होते हैं. वाहनों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राहगीरों व वाहन चालकों ने अविलंब उक्त सड़क का मरम्मत कराने की मांग की है. ग्रामीण अजीत सिंह ने बताया कि सड़क गुणवत्तापूर्ण नहीं बनी थी. इस वजह से कम समय में सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. विभाग के पदाधिकारियों से सड़क मरम्मत कराने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है