पत्थलगडडा. प्रखंड के नावाडीह पंचायत के डमौल गांव स्थित उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय तक का पहुंच पथ बदहाल है. बारिश के दिनों में सड़क कीचड़मय हो गया है. जगह-जगह गड्ढे उभर आये हैं. इससे छात्राओं को परेशानी हो रही है. स्कूल पहुंचने के लिए करीब 200 फीट तक का मार्ग कच्चा है. ग्रामीणों व शिक्षकों ने बताया कि सड़क निर्माण की मांग लगातार की जा रही है. गांव से विद्यालय तक जाने के लिए एकमात्र सड़क है. कीचड़ में कपड़े गंदे हो जाते हैं. बच्चे अपने जूते-चप्पल खोल हाथों में रख चलते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है