प्रतापपुर. स्कूल से लौटकर खेलने के दौरान गुरुवार को एक आठ वर्षीय बालक की आहर में डूब जाने से मौत हो गयी. मृतक बालक की पहचान जोगियारा पंचायत के कुब्बा निवासी भोला गंझू के आठ वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में की गयी. बताया जाता है कि अजय स्कूल से पढ़ाई कर वापस घर आया. उसके बाद खेलने चला गया था. इसी दौरान वह बगल के आहर के नजदीक खेल रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है