चतरा. झारखंड आंदोलन के प्रणेता व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने शोकसभा का आयोजन किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष निलेश ज्ञासेन ने की. इस दौरान दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिबू सोरेन सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि झारखंड की आत्मा थे. उनका जाना राज्य की राजनीति व समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष असलम अंसारी, अमरदीप साव, केंद्रीय समिति सदस्य सरोज देवी, वंदना सिंह, नगर अध्यक्ष बिट्टू कुमार, नगर सचिव मोनू सिंदुरिया, चतरा सदर प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र राम, बबलू पासवान, युवा नेता राहुल कुमार यादव, रूपेश यादव, संजीव कुमार, रवि यादव, प्रमोद साव, चुन्नू कुमार ठाकुर, अनिल मुंडा, समीर कुमार, चंदन कुमार चौधरी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.
राजद ने जताया शोक: राजद के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर यादव के नेतृत्व में शोकसभा का आयोजन कर स्व सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. यहां दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. लोगों ने कहा कि शिबू सोरेन का जाना राज्य के लिए अपूर्णीय क्षति है. इसकी भरपाई नहीं हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है