04 सीएच 17- कलश यात्रा में शामिल लोग. टंडवा. प्रखंड के कोयद गांव में हनुमत प्रतिष्ठात्मक सह श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें 1100 श्रद्धालु शामिल हुए. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु यज्ञ मंडप से माथे पर कलश लेकर नगर भ्रमण करते हुए सराढू बिचली नदी पहुंचे. जहां यज्ञाचार्य के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश पूजन करायी गयी. जिसके बाद श्रद्धालुओं ने कलश में जल लेकर वापस यज्ञशाला में स्थापित किया. इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था. मुख्य यजमान की भूमिका में विजय साव है. यज्ञ से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. कलश यात्रा में मुख्य रूप से झामुमो नेता मनोज चंद्रा ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि यज्ञ सबसे पवित्र अनुष्ठान है. यज्ञ के आयोजन से पूरा वातावरण शुद्ध हो जाता है. यज्ञ को सफल बनाने में अध्यक्ष सोहराई साव, सचिव ईश्वरी साव, सुकर साव, मुखलाल साव, महेश साव, बैजनाथ साव, बिनोद साव, प्रकाश साव, हीरा राम, महादेव साव समेत अन्य अपनी भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है