चतरा. जिले के पत्थलगड्डा, सिमरिया, लावालौंग, हंटरगंज, प्रतापपुर व कुंदा प्रखंड में 24 घंटे से बिजली नहीं है. गुरुवार दोपहर आयी आंधी के बाद से बिजली गुल है. बिजली नहीं होने से सबसे अधिक परेशानी पेयजल को लेकर हो रही है. लोग पानी का मोटर नहीं चला पा रहे हैं. मालूम हो कि बिजली विभाग मेंटेनेंस के नाम पर हर वर्ष लाखों रुपये खर्च करता है, लेकिन हल्की हवा और बारिश में बिजली व्यवस्था चरमरा जाती है. कई-कई घंटे तक बिजली ठप रहती है. जिला मुख्यालय में भी कई जगहों पर फॉल्ट होने के कारण कई घंटे बिजली आपूर्ति ठप थी. शुक्रवार को भी कई जगहों पर बिजली कर्मी फॉल्ट दूर करने में लगे हुए थे. इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार सिंह ने पावर सब स्टेशन तक बिजली पहुंच गयी है. फॉल्ट दूर कर बिजली बहाल कर दी जायेगी.
विधायक ने दिया समस्या के समाधान का आश्वासन
प्रतापपुर. विधायक जनार्दन पासवान शुक्रवार को प्रखंड के जोगियारा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनी. साथ ही जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया. कुछ महिलाओं ने मंईयां सम्मान योजना का राशि नहीं आने की शिकायत की. आधार को खाता से जोड़ने की बात कही. इसके अलावा कई गांवों का भ्रमण किया. इस अवसर पर संतोष सिंह, संजय सिंह, संतोष राणा, दिलीप साव, उज्जवल सिंह, रासो खान, दिलीप साव समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है