24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदी से बरामद शव की अब तक नहीं हो पायी शिनाख्त

मंधनिया पंचायत दोमुहाने मानत नदी में शनिवार को बरामद शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पायी है. पुलिस मंधनिया, रिमी व लावालौंग पंचायत के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है.

लावालौंग. मंधनिया पंचायत दोमुहाने मानत नदी में शनिवार को बरामद शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पायी है. पुलिस मंधनिया, रिमी व लावालौंग पंचायत के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है. थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को भारी बारिश हुई थी. नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था. संभावना जतायी जा रही है कि बाढ़ में कहीं से बह कर शव यहां पहुंचा है, इसलिए पहचान नहीं हो पा रही है.

कार अनियंत्रित होकर पलटी, बाल-बाल बचे लोग

गिद्धौर. थाना क्षेत्र के बारियातु गांव के समीप रविवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. हादसे में कार चालक सहित उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गये. एक बच्चे को हल्की चोट आयी है. जानकारी के अनुसार चतरा शहर के बिंड मुहल्ला से कुछ लोग कार से रजरप्पा जा रहे थे. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है.

ट्रैक्टर पुल से नीचे गिरा

प्रतापपुर. एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर प्रतापपुर-घोरीघाट मुख्य पथ पर बिशनपुर स्थित पुल से नीचे गिर गया. चालक ने ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचायी. उसे हल्की चोट आयी है. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर प्रतापपुर से भरही जा रहा था. इस दौरान विशुनपुर के पास अनियंत्रित होकर पुलिस ने नीचे गिर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel