हंटरगंज. थाना क्षेत्र के जबड़ा व नावाडीह पनारी पंचायत सीमाना स्थित बिंदी यादव की बंद पत्थर माइंस से पुलिस ने रविवार की देर शाम शव बरामद किया. जिसकी पहचान खजुरिया कला गांव निवासी मुंशी दास (55) के रूप में हुई. वह मानसिक रूप से बीमार थे. चार दिनों से वह लापता थे. मुंशी दास अपने घर से गुरुवार को निकले थे, जो घर नहीं लौटे. परिजन काफी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कही पता नहीं चल पाया था. रविवार की देर शाम कुछ ग्रामीणों ने पत्थर माइंस में शव को देखा और इसकी जानकारी ग्रामीणों व पुलिस को दी. सूचना पाकर बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप, थाना प्रभारी प्रभात कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. शव सड़ चुका था, जिसके कारण दुर्गंध आ रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है