24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य सचिव और पूर्व मुख्य सचिव ने मां भद्रकाली की पूजा की

झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी व पूर्व मुख्य सचिव डीके तिवारी ने शनिवार को मां भद्रकाली की पूजा की.

इटखोरी. झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी व पूर्व मुख्य सचिव डीके तिवारी ने शनिवार को मां भद्रकाली की पूजा की. माता के दर्शन के बाद उन्होंने पंचमुखी हनुमान, शनि देव व नंदी देव का दर्शन किया. उसके बाद सहस्त्रशिवलिंगम पर जल चढ़ाया. उन्होंने म्यूजियम में रखे प्राचीन काल के अवशेषों का भी अवलोकन किया. मां भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य सुरेंद्र सिंह ने उन्हें मंदिर के मास्टर प्लान के बारे में विस्तार से बताया. इस पर उन्होंने पर्यटन सचिव से बात करने का आश्वासन दिया. यहां पहुंचने पर डीसी ने उन्हें मां भद्रकाली की तस्वीर व कॉपी टेबल बुक भेंट किया.

गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

मुख्य सचिव अलका तिवारी को डाक बंगला में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में पौधरोपण किया. इससे पहले डीसी व एसपी ने उनका अभिवादन किया. इस अवसर पर डीडीसी अमरेंद्र सिन्हा, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, एसडीओ जहूर आलम, सीओ सविता सिंह थी.

पानी की समस्या से जूझ रहे हैं विद्यार्थी

सिमरिया. प्राथमिक विद्यालय बसरिया के बच्चे पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. विद्यालय में लगा सोलर पैनल को दो माह पहले चोरी हो गया था. इसके बाद से यहां पेयजलापूर्ति ठप है. शिक्षकों व बच्चों को घर से पानी लाना पड़ रहा है. वहीं रसोइया को मध्याह्न भोजन बनाने में परेशानी हो रही है. उन्हें दूसरी जगह से पानी लाकर खाना बनाना पड़ रहा. विद्यालय में 50 बच्चे अध्ययनरत हैं. प्रधानाध्यापक विशाल कुमार ने उपायुक्त से सोलर पैनल लगाकर पेयजल की समस्या दूर करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel