इटखोरी. मां भद्रकाली मंदिर में बुधवार को एक दर्जन बच्चों का मुंडन संस्कार हुआ. मौके पर मंदिर परिसर में भीड़ रही. लोग अपने बच्चों को लेकर मंदिर पहुंचे और मुंडन संस्कार कराया. मंदिर परिसर धार्मिक लोक गीतों से गूंजता रहा. दिनभर चहल पहल रहा. मंदिर के मार्ग पर चार पहिया वाहनों का आना जाना लगा था. अहले सुबह ही लोग मंदिर पहुंच गये थे. धूप व गर्मी के कारण लोग सुबह सुबह मुंडन संस्कार पूरा किये. मालूम हो कि परंपरा के अनुसार लोग अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराने मां भद्रकाली मंदिर आते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है