इटखोरी. प्रखंड के कंटाहिचक गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की स्थिति दयनीय है. स्कूल परिसर में गंदगी का अंबार है. नियमित साफ-सफाई और भवन का रंग रोगन नहीं होने के कारण स्कूल जर्जरावस्था में पहुंच गया है. इस स्कूल में एक पेड़ मां के नाम का अभियान तक नहीं चला. भवन में काई जम जाने से ग्रामीणों में निराशा है. सरकार के आदेश के तहत स्कूल में इको पार्क या पोषण वाटिका के तहत कोई काम नहीं कराया गया है. ग्रांड फंड का सदुपयोग नहीं किया गया. मालूम हो कि राज्य सरकार स्कूल परिसर को ग्रीन व क्लीन रखने के लिए पोषण वाटिका व इको पार्क के तहत पौधा लगाने का निर्देश दिया है, लेकिन उक्त विद्यालय में सरकारी आदेशों का अनुपालन नहीं हो रहा है. इसके लिए पांच हजार रुपये उपलब्ध कराये जाते हैं. इसके अलावा प्रत्येक वर्ष 25 हजार रुपये ग्रांट फंड उपलब्ध कराया जाता है, उक्त राशि से स्कूल का सफाई व रख रखाव करना है. उक्त विद्यालय में शैक्षणिक माहौल का अभाव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है