21 सीएच 4- मो फारूक सिमरिया. कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह सिमरिया निवासी मो फारूक ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने बताया कि अपने निजी कार्यों की वजह से पार्टी को अपना समय नहीं दे पा रहा था. जिसके कारण स्वेच्छा से अपने पद का त्याग कर रहे है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पार्टी की राजनीतिक हालात खासकर अल्पसंख्यक विभाग का झारखंड में बिल्कुल भी ठीक ठाक नही चल रहा है. यहां पर कोई किसी को सुनने वाला नहीं है. साथ ही अल्पसंख्यको पर किसी का ध्यान नहीं है. जिलाध्यक्ष के नाते लोगों में उम्मीद बढ़ जाती है, लेकिन भ्रष्टाचार इस कदर ऊपर से लेकर नीचे तक हावी है कि कार्यकर्ताओं को कोई सुनने वाला नहीं है. अफसरशाही सर चढ़कर बोल रहा है. लोकसभा व विधानसभा चुनाव पार्टी या गठबंधन का साथी दल अल्पसंख्यकों से काफी दूरी बढ़ा लेते हैं. जिससे अल्पसंख्यक बिल्कुल ठगा सा महसूस करता है. ऐसी हालात में मेरे लिये पद में बना रहना उचित प्रतीत नहीं हो रहा था. उन्होंने कहा कि पार्टी का एक सच्चा समर्पित कार्यकर्ता के रूप में बना रहूंगा. देश के एक मात्र ईमानदार नेता राहुल गांधी के लिए हमेशा समर्पित रहूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है