हंटरगंज. प्रेमी युगल ने थाना परिसर स्थित मंदिर में शादी रचायी. थाना क्षेत्र के पांडेपुरा निवासी लक्ष्मण ठाकुर की 21 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी व गेरुआ निवासी बाबूलाल ठाकुर के 23 वर्षीय पुत्र पंकज ठाकुर का प्रेम प्रसंग दो साल से चल रहा था. लड़का लगातार शादी के लिए टाल रहा था. लड़की ने कई बार शादी कोशिश की, लेकिन लड़का के द्वारा हर बार टाल दिया जाता था. इससे परेशान होकर बुधवार की शाम मनीषा खुद हंटरगंज थाना पहुंची और इसकी लिखित शिकायत की. थाने से लड़के पक्ष को बुलाया गया. पुलिस की समझाने पर परिवार की मौजूदगी में शाम छह बजे थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में दोनों ने एक-दूसरे को जयमाला पहनायी और सात फेरे लिये. पंकज ने मनीषा की मांग में सिंदूर भरा और अंगूठी पहनाई. विवाह के दौरान लड़के व लड़की के माता-पिता सहित परिजन उपस्थित थे. इस शादी की चर्चा हंटरगंज बाजार में जोरो पर है. दिल्ली की टीम ने विद्यालय पहुंच कर ली कई जानकारी गिद्धौर. पिरामल फाउंडेशन दिल्ली की टीम में प्रोग्राम डायरेक्टर दिव्यानी, प्रोग्राम लीड अमृता के साथ साथ मुखिया निर्मला देवी बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलगा पहुंची. इस दौरान टीम के लोगों ने छात्र-छात्राओं से कई जानकारी जुटायी. साथ ही विद्यालय शिक्षको के साथ साथ छात्र-छात्राओं के साथ बैठक की. छात्रों को पढ़ाई में विशेष ध्यान देने की बात कही. विद्यालय के विकास के लिए ग्राम पंचायत की भूमिका एवं योगदान अहम बताया. पंचायत की मुखिया को विद्यालय विकास से संबंधित जानकारी देने की बात कही. छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ खेल, योग,संस्कृति की जानकारी दी गयी. मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक अशोक कुमार दांगी, सहायक अध्यापक दीपेश्वर यादव, पंकज राणा, विवेकानंद तिवारी, विजय दांगी, बैजनाथ दांगी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है