इटखोरी .पितीज में पिछले कुछ दिनों से उत्पात मचानेवाला बंदर शनिवार को पकड़ा गया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण उसे पकड़ने में सफल रहे. बाद में उसे वन विभाग को सौंप दिया गया. वन विभाग के कर्मियों ने उसे जंगल में छोड़ दिया. बंदर के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. मालूम हो कि उक्त बंदर दो दर्जन से अधिक बच्चों को घायल कर चुका है. उसके डर से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है