24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौबियाही से करम टांड़ तक जाने वाली सड़क जर्जर

सड़क पर जगह-जगह निकल आये हैं बोल्डर

सिमरिया. प्रखंड के कसारी पंचायत के चौबियाही गांव से करमटांड़ तक जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी है. सड़क जर्जर होने के साथ गड्ढों में तब्दील है. इस पथ पर जगह-जगह पत्थर निकल आये है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. बेमौसम बारिश व बरसात के समय उक्त पथ कीचड़ से सन जाता है. इस पथ से काशियातु, चौबियाही, भगवानपुर, लोहदसिंघना, भिथारा, बीची टोंगरी, करम टांड़ आदि गांवों के साथ लातेहार जिला के लोगों का आना जाना लगा रहता है. इस रास्ते लगभग पांच हज़ार लोगों का प्रतिदिन आना-जाना होता है. सड़क खराब होने से इस क्षेत्र के किसानों को उत्पादित साग सब्जियों को बाज़ारों तक ले जाने में काफी कठिनाई होती है. वही स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को हमेशा परेशानी झेलनी पड़ रही है. दो व चार पहिया वाहनों के परिचालन में मुश्किल हो रही है. बताते चलें कि हार्ड सरफेश रोड का निर्माण वर्ष 2005 में किया गया था. पथ की लंबाई आठ किमी है. 20 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क की मरम्मत एक बार भी नहीं करायी गयी है, जिससे सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. सड़क बनाने को लेकर ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधियों व सांसद , विधायक से मांग कर चुके हैं, लेकिन नतीजा शून्य रहा, जिससे ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी है. जर्जर सड़क पर चलना मुश्किल भरा है : ग्रामीण अशोक तुरी ने कहा कि सड़क खराब होने से आने-जाने में मुश्किल होती है. रात के अंधेरे में बाइक व साइकिल चालक गिर कर चोटिल हो रहे हैं. उगन भुईयां ने कहा कि सड़क जर्जर होने से इस पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है. विनय कुमार सिंह ने कहा कि हल्की बारिश में भी यह सड़क पानी व कीचड़ से सन जाता है. पवन सिंह ने कहा कि गांव में बीमार पड़े लोगों को अस्पताल ले जाने में काफी कठिनाई होती है. खटिया पर लिटा कर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है. मनोज यादव ने कहा कि किसी भी काम के लिए प्रखंड मुख्यालय सिमरिया, चतरा और हजारीबाग जाना होता है, तो कई बार सोचना पड़ता है. राजू यादव ने कहा कि साग सब्जियों को बाजार ले जाने में काफी परेशानी होती है. पारस सिंह, एनुल मिया, मो आफताब व अब्दुल सकुर ने कहा कि सड़क पर जगह-जगह बोल्डर निकल आये हैं, जिससे आवागमन में दिक्कत होती है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि सड़क को दुरस्त करायें, ताकि हमारी परेशानी दूर हो सके. सड़क नहीं बनी, तो हम सभी सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel