इटखोरी. प्रखंड में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. सबसे अधिक परेशानी कच्चे मकान में रहनेवालों को हो गयी है. बारिश की स्थिति यह है कि पक्के मकान से भी पानी टपकने लगे हैं. इटखोरी स्थित कलाली रोड नाला का रूप ले चुका है. उक्त सड़क पर पूरा बाजार क्षेत्र का पानी बह रहा है. भारी बारिश से गली मुहल्लों में पानी भर गया है. खेत जलमग्न है. लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. सब्जी बाजार में गुरुवार को दिन भर लोगों की आवाजाही कम रही. वहीं मोहाने नदी भी उफान पर है. इतवार बाजार स्थित सब्जी बाजार में पानी भर जाने से सब्जी विक्रेताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मोटर स्टैंड में भी यात्रियों की भीड़ नगण्य थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है