चतरा. सदर पुलिस ने तीन दिन पूर्व चोरी गये टेंपो को बाबा घाट के पीछे जंगल से मंगलवार को बरामद कर लिया. टेंपो को सदर थाना लाया गया. ज्ञात हो कि दो अगस्त की रात किशुनपुर मुहल्ला निवासी संतोष कुमार के टेंपो की चोरी हो गयी थी. इसे लेकर टेंपो मालिक ने थाना में आवेदन दिया था. मंगलवार को कुछ लोग शौच के लिए जंगल गये थे. इसी दौरान टेंपो को देखा. टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष राजू कुमार दबगर ने इसकी जानकारी सदर पुलिस को दी. पुलिस वहां पहुंची और टेंपो को बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है