सिमरिया. थाना क्षेत्र के एदला गांव में शनिवार को एक युवक दुर्गेश कुमार (26) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक गांव के भागी साव का पुत्र था. परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून दल बल के साथ मृतक के घर पहुंचे व जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाहा, लेकिन परिजनों ने दाह संस्कार करने का आग्रह करते हुए पोस्टमार्टम नहीं कराने की अपील की. परिजन व ग्रामीणों के लिखित बयान देने पर पुलिस ने शव नहीं उठाया. बाद में युवक का अंतिम संस्कार किया गया. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है