24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक की हत्या कर शव कुएं में डाला

थाना क्षेत्र के बुटकुइया स्कूल के समीप स्थित कुएं से शुक्रवार शाम पुलिस ने गांव के ही 18 वर्षीय उमेश गंझू (पिता ननकू गंझू) का शव बरामद किया.

कुंदा. थाना क्षेत्र के बुटकुइया स्कूल के समीप स्थित कुएं से शुक्रवार शाम पुलिस ने गांव के ही 18 वर्षीय उमेश गंझू (पिता ननकू गंझू) का शव बरामद किया. शव से काफी दुर्गंध आ रही थी. उसका हाथ और पैर रस्सी से बंधा हुआ था. पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने युवक की हत्या कर शव कुएं में डालने की आशंका जतायी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को उमेश साप्ताहिक हाट कुंदा जाने की बात कह कर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं आया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया. इस दौरान शुक्रवार को चरवाहों ने ग्रामीणों को कुएं में शव होने की सूचना दी. प्रभारी थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने बताया कि हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

हादसे में ट्रक चालक घायल, रेफर

सिमरिया. सिमरिया-हजारीबाग पथ स्थित सिकरी मोड़ के पास हाइवा व ट्रक में टक्कर हो गयी. हादसे में ट्रक चालक बालूमाथ निवासी मो वाजिद गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से ट्रक में फंसे घायल चालक को निकाल कर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार कर घायल चालक को रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार ट्रक (जेएच 02एएन-2712) सीमेंट लेकर हजारीबाग से बालूमाथ जा रहा था. वहीं हाइवा (जेएच03एएन-7123) आम्रपाली से कोयला लेकर हजारीबाग की ओर जा रहा था. इस दौरान मोड़ में दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गयी. हादसे के बाद हाइवा चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel