24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज ठप रहेगी बिजली

जिले के कई क्षेत्रों में गुरुवार सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली ठप रहेगी. इसमें चतरा शहर के साथ-साथ कान्हाचट्टी, ऊंटा मोड़, हंटरगंज, जोरी, प्रतापपुर व कुंदा प्रखंड शामिल है.

चतरा. जिले के कई क्षेत्रों में गुरुवार सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली ठप रहेगी. इसमें चतरा शहर के साथ-साथ कान्हाचट्टी, ऊंटा मोड़, हंटरगंज, जोरी, प्रतापपुर व कुंदा प्रखंड शामिल है. यह जानकारी विद्युत विभाग के एसडीओ सत्यदेव कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान चतरा-इटखोरी 33 हजार लाइन में मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा.

बिजली चोरी के आरोप में सात पर प्राथमिकी दर्ज

टंडवा. सहायक विद्युत अभियंता सत्यदेव कुमार के नेतृत्व में बिजली चोरी के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय के बाजारटांड़, एनटीपीसी रोड़, हरदियाबांध, तेली टोला, रेंज ऑफिस व पोस्ट ऑफिस चौक क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान सात लोगों को अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया. इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता ने उक्त लोगों के खिलाफ टंडवा थाना में मामला दर्ज कराया है. साथ ही उक्त लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया है. आरोपी गुड्डू उर्फ गुडन पर विभाग ने 21845 रुपये, मो इस्लाम पर 43690, संजय साव पर 43690, सुनील गुप्ता पर 21845, महेश महतो पर 21845, दिलीप साव पर 21845 तथा गोविंद प्रसाद मेहता पर 43690 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अभियान में विभाग के छेदी महतो, ईश्वरी प्रजापति, मो फिरोज, दशरथ कुमार, संतोष कुमार व आनंद कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel