24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी के हाइवा के साथ तीन गिरफ्तार, भेजा गया जेल

पुलिस ने हाइवा चोरी मामले का उदभेदन करते हुए चोरी गया हाइवा को बरामद किया है.

23 सीएच 9- गिरफ्तार चोर. टंडवा. पुलिस ने हाइवा चोरी मामले का उदभेदन करते हुए चोरी गया हाइवा को बरामद किया है. साथ ही तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. जिसमें हजारीबाग जिला केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू गांव निवासी मो सराफत हुसैन उर्फ सरफराज हुसैन (पिता मो मुबारक अंसारी), निरंजन कुमार उर्फ निरंजन तुरी (पिता शनिचर तुरी) व सिमरिया थाना क्षेत्र के एदला गांव निवासी संजय कुमार (पिता दशरथ महतो) शामिल हैं. चोरो के पास से एक वाहन (जेएच 24 जी 4669) व चार मोबाइल जब्त किया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि 20 जुलाई को टंडवा निवासी सरोज नायक के हाइवा (जेएच 02 एयू 3986) के चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करायी. इस मामले के उदभेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. थाना क्षेत्र के उड़सू के समीप वाहन जांच के क्रम में स्विफ्ट कार पुलिस को देख कार मोड़ कर भागने का प्रयास किया, जिसे पीछा कर पुलिस ने धर दबोचा. गिरफ्तार लोगों ने हाइवा चोरी करने की बात स्वीकारी. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोग टंडवा समेत सिमरिया, पिपरवार, पतरातु, केरेडारी, व बालुमात थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडो में प्राथमिकी अभियुक्त है. छापामारी दल मे एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, थाना प्रभारी, एएसआई सौरभ कुमार समेत कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel