चतरा. तपेज स्थित भाजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई. यहां मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम उपस्थित थे. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष विद्यासागर आर्य ने की, संचालन महामंत्री मृत्यूंजय सिंह ने किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि 10 से 14 अगस्त तक सभी मंडलों में तिरंगायात्रा निकाली जायेगी. 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जायेगा. वहीं 12 से 14 अगस्त तक शहीद स्मारकों, प्रतिमाओं के आसपास स्वच्छता अभियान, 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों, प्रतिष्ठानों व कार्यालयों में तिरंगा लगाने की अपील की. बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश सिंह, रजनीकांत सिन्हा, जिला महामंत्री मिथिलेश गुप्ता, जिला प्रवक्ता काली यादव के अलावा अमित साहु, वासुदेव दांगी, चंपा सबरी, देवंती देवी, मौलाना महफुज रहमान, संजय सुमन, भेखलाल मुंडा, पोषण भारती, अनामिका देवी, उदय वर्मा, गोविंद राम, कालीचरण यादव, जितेंद्र सिंह, दयानिधि सिंह समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है