हंटरगंज. थाना परिसर में रविवार की शाम समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त चौकीदार कमलेश पासवान व हरिंदन गोप को विदाई दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर पप्पू शर्मा ने की, संचालन थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने किया. दोनों को अंग वस्त्र, पुष्पगुच्छ व अन्य उपहार भेंटकर विदाई दी गयी. थाना प्रभारी ने दोनों चौकीदारों के कार्यकाल की सराहना की. मौके पर एसआइ दिलीप कुमार, पुरुषोत्तम अग्निहोत्री, नितेश प्रसाद, राजदेव पांडेय, वीर बहादुर सिंह, कृष्णा कुजूर, भोला साह, अजय कुमार महतो, सहायक पुलिस कर्मी अजीत कुमार, मनीष कुमार के अलावा अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है