23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वज्रपात की चपेट में आने से चाचा की मौत, भतीजा गंभीर

प्रखंड के तिलहेत पंचायत अंतर्गत कल्याणपुर गांव स्थित डिहरी अहरी में रविवार की सुबह वज्रपात की चपेट में आने से कल्याणपुर गांव निवासी अमरेश सिंह (48 वर्षीय) की मौत हो गयी. वहीं उनका भतीजा महेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.

हंटरगंज. प्रखंड के तिलहेत पंचायत अंतर्गत कल्याणपुर गांव स्थित डिहरी अहरी में रविवार की सुबह वज्रपात की चपेट में आने से कल्याणपुर गांव निवासी अमरेश सिंह (48 वर्षीय) की मौत हो गयी. वहीं उनका भतीजा महेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने बताया कि चाचा-भतीजा घर से एक किलोमीटर अपने महुआ पेड़ की रखवाली करने गये थे. इस दौरान बारिश होने लगी. दोनों बारिश के बचने के लिए महुआ पेड़ के नीचे खड़े हो गये. इस दौरान पेड़ पर वज्रपात हो गया, जिसकी चपेट में दोनों आ गये. घटना के कुछ देर बाद अमरेश सिंह के भाई प्रवेश सिंह की नजर दोनों पर पड़ी. उन्होंने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां चिकित्सक ने जांच के बाद अमरेश सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं महेश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. पुलिस ने सदर अस्पताल चतरा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.

मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत

इटखोरी. प्रखंड में तीन दिन से बारिश के साथ तेज हवा चल रहा है. इस वजह से मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को गर्मी से राहत मिला है. रविवार को सुबह भी बारिश के साथ हवा चल रही थी, जिससे ठंड का अनुभव हुआ. दिनभर आसमान में बादल छाये रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel