24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सतर्कता ही साइबर क्राइम से बचाव का असली कवच : एएसपी

साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर का जन आंदोलन अभियान के तहत शुक्रवार को चतरा कॉलेज के बीएड संभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

चतरा. साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर का जन आंदोलन अभियान के तहत शुक्रवार को चतरा कॉलेज के बीएड संभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि एएसपी अभियान रित्विक श्रीवास्तव ने बीएड प्रशिक्षुओं को निजी डाटा को लीक होने से बचाने के लिए व्हाट्सऐप सेंटिंग की जानकारी दी. इसके बाद साइबर क्राइम क्या होता है. साइबर क्राइम के प्रकार और इससे बचाव के तरीके को प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि देश में लगातार साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. साइबर क्राइम से बचने का एक मात्र उपाय खुद की सतर्कता व जागरूकता है. साइबर अपराधी तीन तरीके से लोगों के साथ फ्रॉड करते हैं. इसमें पहला विश्वास जीतना, दूसरा भय या डर पैदा करना और तीसरा लालच व प्रलोभन देना है. इसी तीन तरीके से साइबर अपराधी लोगों के साथ ठगी करते है. उन्होंने डिजिटल अरेस्ट, फिशिंग, स्पीयर फिशिंग, वेब जेकिंग, मैलवेयर सहित कई प्रकार की साइबर क्राइम की जानकारी दी. कहा कि फिशिंग यह ऐसा तरीका है, जिसमें साइबर अपराधी ई-मेल या लिंक का सहारा लेते हैं. इसमें मैलवेयर जुड़ा होता है. इस लिंक पर क्लिक करते ही आपकी सारी जानकारी फ्राॅड करने वाले के पास चली जाती है. इससे बचने का आसान तरीका है कि ई-मेल का एड्रेस ठीक से चेक करे. ऐसे मेल में स्पेलिंग की कुछ गलतियां होती है, जिसे पकड़ने की जरूरत है. प्ले स्टोर से ही कोई भी ऐप डाउनलोड करें. एपीके ऐप को डाउनलोड नहीं करें. न ही अनजान लिंक पर क्लिक करें. अनजान कॉल को भी नहीं उठायें. फिर भी अगर अगर साइबर क्राइम के शिकार हो जायें, तो सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें. इसके अलावा नजदीकी थाना पहुंचे या एनसीसीआरपी पर रिपोर्ट करे. फ्रॉड के बाद जितना जल्दी 1930 पर कॉल, थाना व एनसीसीआरपी पर रिपोर्ट करेंगे, उतना ज्यादा चांस पैसा बचने का होता है. जितनी देर कीजिएगा उतना पैसा रिकवर होने की उम्मीद कम होती है. कार्यशाला का संचालन बीएड संभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नंदकिशोर सुलभ ने किया. इससे पूर्व आकांक्षा एंड ग्रुप ने एएसपी अभियान के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया. इस अवसर डॉ ज्योति सिन्हा, प्रो प्रेम बसंत बाखला, प्रो अमित कुमार सिंह सहित कई उपस्थित थे.

नये-नये तरीके अपनाते हैं ठग : प्राचार्य

चतरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश झा ने कहा कि साइबर क्राइम बहुत बढ़ा हुआ है. खुद को इससे बचना बहुत मुश्किल हो गया है. नये-नये तरीके अपना कर साइबर ठग खाते से पैसा उड़ रहे हैं. उन्होंने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम की सराहना की.

शुभम ने आपबीती बतायी

सुमन कुमार ने कहा कि जब हम रांची में थे, तब हमारे पिता जी के पास एक साइबर ठगी ने फोन कर कहा कि आपका बेटा को डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया है. इसके बाद पिता जी घबरा गये, लेकिन हमने बताया कि फ्रॉड कॉल है. इस तरह साइबर ठगी होने से बचे थे. इस पर एएसपी अभियान ने कहा कि भारत का कॉल कोड 91 है. इसके अलावा कोई नंबर से स्टार्टिंग नंबर कॉल आये तो रिसिव करने से बचे.

1930 पर जल्दी नहीं लगता है कॉल : अजीत

अजीत कुमार सिंह ने कहा कि मेरा दोस्त साइबर ठगी का शिकार हो गया था. इसके बाद तुरंत साइबर क्राइम के टोल फ्री नंबर 1930 कॉल किया, लेकिन जल्दी बात नहीं हो पायी. एक घंटे के बाद बात हुई. इस पर एएसपी अभियान ने कहा कि 1930 पर एक-दो बार कॉल कीजिए, जब देरी हो तो नजदीकी थाना या एनसीसीआरपी पर रिपोर्ट करें. नरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रभात खबर के जागरूकता कार्यशाला से साइबर फ्रॉड से संबंधित कई जानकारी मिली है, जो खुद के साथ-साथ दूसरों को भी जागरूक करने में मदद मिलेगा. प्रभात खबर का पहल काफी सराहनीय है. निर्मल प्रजापति ने कहा कि साइबर फ्रॉड को लेकर प्रभात खबर का अभियान अच्छा है. अभियान के माध्यम से साइबर फ्रॉड से संबंधित कई जानकारियां मिली है, जो फ्रॉड होने से बचाव में मदद मिलेगा. प्रकाश साव ने कहा कि कार्यक्रम काफी अच्छा था. एएसपी अभियान सर ने पूरे विस्तार से जानकारी दी है, जो आगे काम आयेगा. कई बार स्कूल व कॉलेज के समय विद्यार्थी साइबर ठगी के शिकार हो जाते है. इससे बचने में सहयोग मिलेगा. रिंकी कुमारी ने कहा कि प्रभात खबर के इस कार्यक्रम के जरिये कई अहम जानकारी मिली है, जो काफी आवश्यक था. इस तरह का अभियान व्यापक रूप से चलेगा तो लोग साइबर ठगो से बच पायेंगे. साइबर ठगी अपने जाल में फंसा कर गाढ़ी कमाई उड़ा लेते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel