24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीप बोरिंग से निरंतर बह रहा है पानी, खेती हुई सहज

प्रखंड के प्रगतिशील किसान मोहन दांगी ने खेती में नवाचार और मेहनत से बंजर भूमि को उपजाऊ बना दिया है.

30 सीएच 21- डीप बोरिंग से बहता पानी 22- लहलहा रहा फसल. प्रगतिशील किसान मोहन दांगी की प्रेरणादायक खेती इटखोरी. प्रखंड के प्रगतिशील किसान मोहन दांगी ने खेती में नवाचार और मेहनत से बंजर भूमि को उपजाऊ बना दिया है. उनके खेत में 300 फीट गहरे बोरिंग से पिछले डेढ़-दो महीने से निरंतर पानी बह रहा है. मॉनसून के प्रभाव के बाद जलधारा तेज हो गयी, जिसे रोकने के कई प्रयास असफल रहे. इस जल प्रवाह से खेतों की सिंचाई सहज हो गयी है. मोहन दांगी ने भिंडी, अदरक, हल्दी, ओल समेत कई हरी सब्जियों की खेती शुरू की है. उन्होंने कंकड़-पत्थर वाली भूमि को मेहनत से खेती योग्य बनाया. खेती ही उनके जीविकोपार्जन का मुख्य साधन है. उनकी लगन और नवाचार के लिए उन्हें केंद्र व राज्य सरकारों तथा जिला प्रशासन द्वारा दो दर्जन से अधिक प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्राप्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि अब सिंचाई की कोई चिंता नहीं है, और फसलें लहलहा रही हैं. हालांकि, बाजार की कमी के कारण उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है, जिससे सब्जियां खेतों में ही सड़ रही हैं. ऐसे किसानों को कोल्ड स्टोरेज और बेहतर विपणन की सुविधा मिलनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel