23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में युवक घायल

सिमरिया-टंडवा मुख्य पथ स्थित मुरवे मांडर के पास हुई सड़क दुर्घटना में मुरवे गांव निवासी मो मिस्टर घायल हो गया.

सिमरिया. सिमरिया-टंडवा मुख्य पथ स्थित मुरवे मांडर के पास हुई सड़क दुर्घटना में मुरवे गांव निवासी मो मिस्टर घायल हो गया. उसका इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार युवक बाइक से कोयला बेचकर घर लौट रहा था. इस दौरान टंडवा की ओर से आ रहे एक हाइवा ने चकमा दे दिया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी.

हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल

चतरा. सदर थाना क्षेत्र के संघरी घाटी में गुरुवार रात हुए हादसे में ट्रक चालक गया जिला निवासी अनुज कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे गया रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार एक ट्रक घाटी में खड़ा था. इस दौरान अनुज के ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. इसके बाद उसका ट्रक अनियंत्रित होकर पहले से खड़े ट्रक में टक्करा गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया.

भैसुर सहित चार पर प्राथमिकी दर्ज करायी

गिद्धौर. सिंदुआरी खुर्द गांव में महुआ चुनने को लेकर हुई मारपीट मामले में उर्मिला देवी ने अपने भैसुर ब्रह्मदेव कुशवाहा, उसकी पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मालूम हो कि मंगलवार तड़के महुआ चुनने को लेकर भवह और भैसुर के बीच मारपीट हुई थी. इसमें उर्मिला देवी के हाथ-पैर में चोट आयी थी. थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि महिला के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel