मुसाबनी. मुसाबनी के अंचलाधिकारी (सीओ) ऋषिकेश मरांडी के आदेश पर मुसाबनी बस स्टैंड से प्रखंड कार्यालय तक मुसाबनी-डुमरिया मुख्य सड़क की मापी का कार्य मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया से महुलबेड़ा प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय गली तक मुख्य सड़क की मापी हुई. इस दौरान करीब 38 लोगों को अतिक्रमण का नोटिस देते हुए 24 घंटे में हटाने का मौखिक आदेश दिया गया. दो दिनों की मापी में करीब एक किमी सड़क में कुल 63 अतिक्रमण मिले हैं. सभी को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया है. जानकारी के अनुसार, मुसाबनी-डुमरिया मुख्य सड़क करीब 30 से 32 फीट चौड़ी है. सड़क के बीच सेंटर मिला कर सड़क की मापी कर अतिक्रमित क्षेत्र में लाल निशान लगाया जा रहा है. अमीन विशाल मार्डी, मिथुन कुमार साव के साथ-साथ राजस्व कर्मी शरद चंद्र बेरा, विजय कुमार वर्मा, चौकीदार गोपाल पातर व मुसाबनी थाना के अधिकारी पुलिस बल के जवानों के साथ मुख्य सड़क की मापी के समय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है