मुसाबनी. अंचल अधिकारी के आदेश पर मुसाबनी बस स्टैंड से प्रखंड कार्यालय तक 1.25 किमी सड़क की मापी बुधवार को हुई. तीन दिनों तक चली मापी में सड़क पर 80 अतिक्रमण चिह्नित किये गये. प्रशासन ने लाल निशान लगाकर अतिक्रमण करने वालों को 24 घंटे में हटाने का मौखिक आदेश दिया. हालांकि, प्रशासन पहले दिन से अतिक्रमण हटाने का आदेस दे रहा है, लेकिन अबतक किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया है. सोमवार को पहले दिन 23, दूसरे दिन 38 व अंतिम दिन की मापी में 19 अतिक्रमण को चिह्नित किया गया. ज्ञात हो कि अतिक्रमण के कारण मुसाबनी बस स्टैंड से ब्लॉक कार्यालय तक सड़क पर अक्सर जाम लगता है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पंचायत समिति की बैठक में अतिक्रमण हटाने की मांग की गयी थी. पिछले दिनों प्रमुख रामदेव हेंब्रम के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्यों ने मासिक बैठक का बहिष्कार कर प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर करीब 5 घंटे तक धरना दिया था. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया. मुसाबनी-डुमरिया मुख्य सड़क की मापी के बाद अब मुसाबनी बाजार की मापी शुरू होगी. मुसाबनी बस स्टैंड से प्रखंड कार्यालय की सड़क तक की मापी में अंतिम दिन राजस्व कर्मचारी शरद चंद्र बेरा, विजय वर्मा,अमीन विशाल माडी,रमेश माडी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है