घाटशिला.
घाटशिला अनुमंडल कार्यालय सभागार में बुधवार को एसडीओ सुनील चंद्र की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें मऊभंडार स्थित कुतलुडीह रेलवे फाटक के पास पुलिया और ओवरब्रिज निर्माण पर विस्तार से चर्चा हुई. यह पुलिया गालूडीह नेशनल हाइवे से मुसाबनी होते हुए हाता तक सुगम आवागमन सुनिश्चित करेगी. एसडीओ ने बताया कि आम जनता की सुविधा के मद्देनजर एचसीएल/आइसीसी कंपनी के पदाधिकारी, मान्यता प्राप्त यूनियन के प्रतिनिधि, प्रशासनिक और रेलवे विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में रेलवे अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पुलिया का निर्माण इस तरह हो, जिससे आम लोगों को कोई परेशानी न हो. पुलिया के निर्माण से मऊभंडार के कुतलूडीह, कीताडीह और आसपास के ग्रामीणों को लाभ होगा. रेलवे विभाग के अधिकारियों ने प्रस्तावित पुलिया का नक्शा भी प्रस्तुत किया. सभी उपस्थित सदस्यों से राय ली. विभागीय अधिकारियों ने सुझाव दिया कि सभी आवश्यक मांगें लिखित ज्ञापन के माध्यम से दी जाये, ताकि उसे कोलकाता के गार्डनरिच रेलवे मुख्यालय में प्रस्तुत किया जा सके.इसके साथ डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को बेहतर स्थान पर स्थानांतरित करने पर भी विचार किया गया. इस संबंध में ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों से आगे बैठक कर सहमति ली जायेगी. बैठक में सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, मान्यता प्राप्त यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, झामुमो के मान्यता प्राप्त यूनियन के महासचिव देवी प्रसाद मुखर्जी, धनंजय माझी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है