27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : तीन दिन से लापता रेलकर्मी का बाथरूम में मिला शव

31 जुलाई को मिली थी सैलरी, कार का इएमआइ जमा करना था

गालूडीह. गालूडीह रेलवे कॉलोनी में रविवार को रेलवे क्वार्टर संख्या ई- 13/2 के पुराने जर्जर बाथरूम से रेलकर्मी प्रबीर दास (56) की सड़ी-गली लाश पुलिस ने बरामद की है. परिजनों ने गालूडीह थाना में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. प्रबीर दास तीन दिन से लापता थे. बाथरूम में लाश होने की जानकारी तब हुई जब उसका दुर्गंध आसपास फैलने लगा. सूचना पाकर जीआरपी पुलिस और गालूडीह लोकल थाना पुलिस पहुंची. छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेज दिया है.

पत्नी बोली-दोपहर में घर से निकले थे प्रबीर, फिर वापस नहीं लौटे, थाना में केस दर्ज

परिजनों ने बताया कि प्रबीर दास की 31 जुलाई को सैलरी आयी थी. उन्हें कार का इएमआइ जमा करना था. पत्नी सविता दास ने इएमआइ भरने की बात कही, तो प्रबीर दास गुस्से में आकर दोपहर करीब तीन बजे घर से निकल गये थे. फिर घर नहीं लौटे. परिजन अपने स्तर से सगे-संबंधी व आस पास खोजबीन करते रहे. इसके बाद गालूडीह थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, मामला संदिग्ध

पुलिस ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा को मौत के कारण क्या है. फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मान जांच कर रही है. इस घटना के बाद पत्नी सविता दास, बेटा राजा दास, बेटी रिंकी दास का रो-रोकर बुरा हाल है.

बदबू फैली, तो पुलिस को बुलाकर बाथरूम का दरवाजा खोला गया

परिजनों के मुताबिक रेलवे क्वार्टर में दो बाथरूम है. एक बाथरूम करीब तीन महीने से बंद रखा था. रविवार सुबह जब उसमें से बदबू फैली, तो पुलिस की मौजूदगी में अंदर से बंद बाथरूम का दरवाजा खोला गया. उसमें प्रबीर दास की सड़ी-गली लाश बाथरूम के फर्श पर पड़ी थी. उनके गले में पानी वाला प्लास्टिक का पाइप बंधा पाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel